Home Remedies For Vaginal Itching: महिलाओं के वेजिना में खुजली कई कारण से हो सकती है जैसे योनि का सूखेपन, साफ सफाई का ध्यान ना रखना या किसी इन्फेक्शन कि वजह से भी vagina में itching की समस्या हो सकती है।
यदि आप भी योनि में होने वाली खुजली और जलन से परेशान है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही है
आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएं जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप आसानी से वेजिना में खुजली कि समस्या से निजात पा सकते है…
योनि में खुजली को दूर करने के घरेलू उपाय । Best home remedies for vaginal itching in hindi
नारियल का तेल
नारियल का तेल कैंडिडा अल्बिकन्स, fungi को मारता है जो योनि में संक्रमण पैदा करने के लिए जिम्मेदार है। आप नारियल तेल को सीधे प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा बाथ संभावित रूप से यीस्ट संक्रमण के साथ-साथ कुछ खुजली वाली त्वचा की स्थितियों का इलाज कर सकता है।
बेकिंग सोडा को इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं. गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर बाल्टी में डालें.
उस पानी में कुछ देर बैठे रहें. या, फिर गुनगुने पानी के साथ बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाएं.
उसे कुछ देर योनि में लगाकर रखें फिर हल्के हाथ से गुनगुने पानी से धो लें।
एप्पल साइडर विनेगर बाथ
सेब के सिरके का उपयोग अपने जीवाणुरोधी और ऐंटिफंगल गुणों के कारण योनि की खुजली को नियंत्रण में रखने के लिए किया जा सकता है। यह आपकी योनि के प्राकृतिक पीएच संतुलन को भी बनाए रखता है।
अपने नहाने के पानी में सेब का सिरका मिलाने से यीस्ट के संक्रमण से राहत मिल सकती है। यह खुजली वाली त्वचा के लिए एक सामान्य घरेलू उपचार भी है।
नहाने के पानी में आधा कप एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं।
10 से 40 मिनट के लिए नहाने के पानी में भिगो दें।
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों में ऐसे गुण होते हैं जो इन इंफेक्शन्स के खिलाफ कारगर होते हैं. इसमें एंटी फंगल गुण भी होते हैं।
आप चाहें तो नीम की पत्तियां डालकर पानी उबालें. इस पानी से नहाएं. अगर नीम की पत्तियों से पूरा स्नान नहीं करना है तो सिर्फ योनि वाला हिस्सा इस पानी से धोएं. कुछ दिन इस पानी को नियम से इस्तेमाल करें.
Vagina itching से परेशान है तो इन बातों का रखें ख्याल|
योनि में खुजली के लिए किसी भी घरेलू उपचार का उपयोग करते समय, यहाँ कुछ बातों से बचना चाहिए:
डचिंग और महिला स्वच्छता स्प्रे (Douching and female hygiene sprays)
स्त्री स्वच्छता उत्पादों में ऐसे रसायन होते है जो त्वचा को परेशान करते है. यहां तक कि Douching से भी बचना चाहिए क्योंकि यह योनि के संतुलन और उसकी प्राकृतिक अम्लता को बिगाड़ सकता है।
टैल्कम पाउडर (Talcum powder)
एक अध्ययन से पता चलता है कि टैल्कम पाउडर ovarian कैंसर का कारण हो सकता है।
सुगंधित कपड़े डिटर्जेंट (Scented clothing detergents)
- निजी अंगों में खुजली के एक सामान्य कारण सिंथेटिक और सुगंधित तत्व होते है, इनमें allergens और chemical होते है जो हमारे योनि के स्वास्थ्य के लिए अच्छे नही होते।
- पुराना रेजर या ब्लेड बिलकुल उपयोग न करें.
- कॉटन के ही कपड़े पहनें.
- वेजाइना को साफ करने के लिए बहुत कठोर साबुन (harsh Soap) का प्रयोग न करें।
- पीरियड्स के दौरान खासतौर से साफ सफाई पर ध्यान दें.