Kangaroo kya khata hai, कंगारू के बारे में रोचक जानकारी

Kangaroo kya khata hai – दोस्तों आज हम जिस जानवर की चर्चा करने जा रहे है उसका नाम है कंगारु

यदि आप जानना चाहते है कि कंगारू क्या खाता हैi तो हमारे साथ बने रहे। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है Kangaroo kya khata hai….

कंगारू क्या खाता है । Kangaroo kya khata hai

कंगारू एक शाकाहारी (herbivorous) जानवर है, जिसका अर्थ है कि वे जीवित रहने के लिए पौधों पर निर्भर है।

आपको बता दें कि kangaroo क्या खाता है. कंगारू निम्न खाद्य पदार्थ खाता है –

  • घास (Grass)
  • फल (Fruits)
  • पत्तियाँ (Leaves)
  • झाड़ियां (shrubs)
  • फूलों वाले पौधे (Flowering plants)
  • काई (moss)

Kangaroo ke baare mein jankari । Kangaroo facts in Hindi

कंगारू की उम्र कितनी होती है – कंगारू की औसत उम्र जंगल में 6 साल से लेकर कैद में 20 साल से अधिक होती है. kangaroo का जीवनकाल उनकी प्रजातियों के अनुसार अलग-अलग होता है।

kangaroo ke kitne pair hote hain – कंगारू के चार पैर होते है।

कंगारू जमीन पर उछल कर चलने वाला प्राणी है क्योंकि इसके अगले दो पैर छोटे होते है जिसके कारण यह जमीन पर संतुलन नहीं बना पाते और यह अपने पिछले दो पैरों पर कूद-कूद कर चलते है।

kangaroo ke kitne dant hote hai hai –

एक वयस्क कंगारु के 34 दांत होते है. जो 8 incisors, 8 premolarsऔर 16 molars से बने होते है।

मादा कंगारू अपनी गर्भधारण को रोक सकती है –

जी हां, मादा कंगारू embryonic diapause नामक प्रक्रिया में अपने बच्चे के विकास को रोक सकती है। यह उसे जन्म देने की अनुमति देता है जब स्थिति सही होती है, वह तब तक जन्म देने की प्रतीक्षा करती है जब तक कि कोई अन्य joey उसकी थैली नहीं छोड़ देता।

कंगारू पीछे नहीं मुड़ सकते है –

अपने लंबे पैरों और बड़ी पूंछ के कारण, कंगारू न तो चल सकते है और न ही पीछे की ओर कूद सकते है।

यह एक कारण है कि कंगारू Australian Coat of Arms पर दिखाई देता है, जो एक ऐसे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है जो हमेशा आगे बढ़ रहा है।

कंगारू एक ही बाउंड में 8 मीटर (25 फीट) की दूरी तय कर सकते है।

कंगारू की 60 प्रजातियां पाई जाती है।

Kangaroo ke bacche ko kya kehte hain – कंगारू बच्चे को जॉय (Joey) कहा जाता है।

कंगारू का गर्भकाल कितना होता है – एक मादा कंगारू का गर्भकाल 28 से 38 दिनों तक का होता है। वह एक बार में चार संतानों को जन्म दे सकती है, हालांकि यह असामान्य है।

Kangaroo का आकार और वजन कितना होता है – कंगारू आमतौर पर 3 से 7 फीट की ऊंचाई के बीच होते है। उनका वजन लगभग 40 से 200 पाउंड (18-100 kg) के बीच हो सकता है।

कंगारू का बच्चा (joey) अपनी माँ की थैली में कितने समय तक रहता है?

कंगारू का बच्चा जन्म के तुरंत बाद से लगभग छह महीने तक अपनी मां की थैली में रहता है।

Conclusion

दोस्तों, आपको यह आर्टिकल kangaroo kya khata hai और कंगारू के बारे में दी गई रोचक जानकारी कैसी लगी comment करके जरूर बताएं।

Leave a Comment