Home Remedies For Glowing Skin: तुरंत ग्लो और साइन पाने के लिए 4 नेचुरल फेशियल आइडिया, शादी हो या पार्टी दमकती रहेगी स्किन

Natural Homemade Facial For Glowing Skin:  अपने घर में ही मौजूद चीजों से तैयार करें ये बेहतरीन फेस पैक और पाए साफ, सुंदर और ग्लोइंग स्किन…

How to glow face naturally at home : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी स्किन केयर पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे पाते है। तनाव, धूल और प्रदूषण त्वचा का निखार छीन लेते है।

ऐसे में अक्सर लोग को बाजारों में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का सहारा लेते है, ये प्रॉडक्ट्स न सिर्फ महंगे होते है बल्कि इनके कई साइड इफेक्ट्स भी होते है।

तो ऐसे में निखरी त्वचा पाने के लिए घरेलू नुस्खे (homemade facial) का इस्तेमाल समझदारी है।

इससे ना सिर्फ आपके पैसे बचाते है बल्कि आपकी स्किन बूटी प्रॉडक्ट्स से होने वाले दुष्प्रभावों से भी बच जाती है।

चेहरा चमकाने के लिए प्राकृतिक तरीके | Home Remedies to get glowing skin

Natural facial at home: साफ, सुंदर और ग्लोइंग स्किन के लिए होममेड फेस पैक –

बेसन और दही से बनाये घरेलू फेस पैक | Besan Dahi Gharelu Face Pack in Hindi

बेसन और दही का उपयोग हमारे स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते है। बेसन त्वचा से ऑइल को कंट्रोल कर त्वचा से एक्सेस ऑइल को हटाने का काम करता है

इसके साथ ही दही में पाए जाने वाले विटामिन और गुड बैक्टीरिया एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी की तरह काम करके चेहरे को बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाने और स्किन पर ग्लो लाने के लिए काफी फायदेमंद होते है।

सामग्री:

आवश्यकतानुसार 2 बड़े चम्मच बेसन और दो चम्मच दही

ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन और दही का फेस पैक बनाने का तरीका:

इस फेस पैक को बनाने के लिए बेसन और दही को आपस में अच्छी तरह से मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें।

अब कम से कम इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें सूख जाने के बाद साफ पानी से त्वचा को तो धो लें।

ये आपकी त्वचा पर ग्लो लाएगा, आप इस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते है।

ग्लोइंग स्किन के लिए हल्दी और बेसन फेस पैक | Homemade Face Pack For Glowing Skin in Hindi

बेसन और हल्दी का फेस पैक चेहरे पर लगाने से चेहरे की डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells), पिंपल्स, दाग धब्बों खत्म हो जाते है और स्किन पर निखार आता है। ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए ये फेस पैक फायदेमंद होता है।

सामग्री:

2 चम्मच बेसन

आधा चम्मच हल्दी पाउडर

1 कटोरी कच्चा दूध (आवश्यकता अनुसार)

ग्लोइंग स्किन के लिए हल्दी और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका:

हल्दी, बेसन और दूध को मिला लें और गाढ़ा पस्त तैयार कर लें।

अब इस पेस्ट को अपनी आंखों को छोड़कर को छोड़कर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें, जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लें.

अच्छे नतीजे के लिए इस पैक का इस्तेमाल हफ़्ते में एक बार ज़रूर करें।

एवोकैडो, शहद और गेहूं का आटा । Avocado, Honey & Wheat flour Face Mask For Glowing Skin  in Hindi

रूखी त्वचा के लिए एकदम सही मास्क, घर का बना यह फेस पैक चेहरे को मॉइस्चराइज़ करता है और आपकी त्वचा की बनावट को भी निखारता है।

यह छिद्रों को गहराई से साफ करता है और मुँहासे के कारण होने वाली सूजन और लाली को कम करने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा को istant glow देता है।

सामग्री:

3-4 चम्मच गेहूं का आटा

एवोकैडो का गूदा

2 चम्मच शहद

गलोइंग स्किन के लिए एवोकैडो, शहद और गेहूं का आटा फेस पैक बनाने का तरीका –

3-4 बड़े चम्मच गेहूं के आटे में आधा एवोकैडो का गूदा और 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें।

इसे अपने साफ किए हुए चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाएं, जब तक कि यह सूख न जाए।

सूखे मिश्रण को पूरी तरह से धोने से पहले गुनगुने पानी से मालिश करे।

इसे हफ्ते में दो बार दोहराएं।

पपीता, केला और खीरे का फेस मास्क । Papaya, Banana and Cucumber Face Mask For Glowing Skin in Hindi

सामग्री:

1/4 पपीता

1 चम्मच खीरे का रस

1/2 केला

चमकदार त्वचा के लिए पपीता, केला और खीरे का फेस मास्क का फेस मास्क बनाने की विधि:

एक चम्मच पपीते के अर्क और मैश किए हुए केले के साथ एक चम्मच खीरे का रस मिलाएं.

सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर एक चिकना पेस्ट बनाएं।

इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

गुनगुने पानी से धो लें।