Sweat Smell Remedy: गर्मियों में पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए असरदार घरेलू नेचुरल उपाय, महकते रहें दिनभर

How To Get Rid Of The Sweat Smell: गर्मियों का मौसम आते ही पसीने से आने वाली बदबू की समस्या हमे परेशान करने लगती है।

इसे दूर करने के लिए ज्यादातर लोग कई तरह के महंगे महंगे डिओडरेंट का इस्तेमाल करते है परंतु उनकी खुसबू भी थोड़े समय के बाद चली जाती है।

दोस्तों, अगर आप पसीने की बदबू से परेशान है और उसे दूर करना करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय और घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आपको पसीने से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा मिल सकता है (Effective Home Remedies to get rid of the smell of sweat)

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Natural ways to get rid of sweat smell in hindi

नारियल का तेल । Coconut oil to reduce body odour in hindi

नारियल का तेल पसीने से आने वाली बदबू को दूर करने में काफी असरदार है। इसमें lauric acid पाया जाता है जो पसीना पैदा करने वाले बैक्टिरिया को खत्म करने और पसीने की दुर्गंध को कम करने में मदद करता है।

शरीर से दुर्गंध को दूर करने के लिए आप रात को सोने से पहले शरीर के उन हिस्सों पर नारियल तेल लगा कर हल्की मसाज करें जहां पसीना आता है जैसे कि underarms, गला, माथा आदि।

 

टमाटर का रस । Tomato juice for reduce sweat smell in hindi

टमाटर में एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक गुण होते है जो स्‍किन पर मौजूद गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते है और ज्‍यादा पसीना आने से रोकते है।

  • टमाटर का इस्तेमाल पसीने की बदबू कम करने के लिए किया जा सकता है।

  • इसके लिए टमाटर को निचोड़कर दो कप रस तैयार करें।

  • फिर 1 बाल्‍टी गरम पानी में 2 कप टमाटर का रस डाल कर उससे अपने शरीर के उन हिस्‍सों को धोएं जहां ज्‍यादा पसीना आता है।

  • ऐसा कम से कम हफ्ते में 3 से 4 बार करें।

 

बेकिंग सोडा । Baking soda to reduce body odour in hindi

बेकिंग सोडा पसीने की बदबू को दूर करने में फायदेमंद होता है। यह त्वचा से नमी अवशोषित करने में मदद करता है इसलिए यह पसीने को अवशोषित करता है और शरीर की दुर्गन्ध को कम करता है।

साथ ही बेकिंग सोडा बैक्टीरिया को भी नष्ट करता है और एक प्राकृतिक डिओडोरेंट की तरह काम करता है।

नींबू के रस में 1 चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से मिलाएं. इस मिश्रण को 15 मिनट तक अंडरआर्म्स और पसीना आने वाली जगहों पर लगाकर रखें.

इसके बाद नहा लें। इसके इस्तेमाल से पसीने की बदबू दूर हो जाएगी।

एप्पल साइडर विनेगर । Apple cider vinegar for body odour in hindi

सेब का सिरका बैक्टीरिया से लड़ने के लिए शक्तिशाली सामग्री है। यह त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करके शरीर की दुर्गन्ध को खत्म करने में भी मदद करता है।

ऐप्पल साइडर सिरका एक बेहतरीन प्राकृतिक अंडरआर्म डिओडोरेंट है। जब आप शॉवर से बाहर निकलते हैं तो सिरके को बाजुओं के नीचे छिड़कना सबसे अच्छा होता है।

एक साफ स्प्रे बोतल में एक कप एप्पल साइडर विनेगर डालें और इसे अच्छी तरह से आधा कप पानी में मिला लें। अपने अंडरआर्म्स, गर्दन और अन्य गंध पैदा करने वाले क्षेत्रों पर घोल का छिड़काव करें और इसे रात भर छोड़ दें।

गुलाब जल । Rose water to reduce body odour in hindi

अंडरआर्म्स या पसीने वाली दूसरी जगहों पर गुलाबजल लगाएं और रुई की मदद से साफ कर लें. आप चाहें तो नहाने वाले पानी में भी गुलाबजल मिला सकते हैं. इससे आपके शरीर से खुशबू आने लगेगी और पसीने की बदबू से छुटकारा मिल जाएगा।

मकई का आटा । Corn-flour reduces body odour in hindi

यह आपको आश्चर्यजनक लग सकता है लेकिन शरीर की गंध को रोकने के लिए मकई के आटे का भी उपयोग किया जा सकता है।

शरीर की दुर्गंध को दूर करने के लिए नींबू के रस के साथ मकई के आटे का उपयोग करें।

इसे अपनी त्वचा पर पसीने वाली जगहों पर लगाए 5 मिनट तक लगे रहने के बाद रगड़ते हुए इसे साफ करें।

फिर साफ पानी से त्वचा को अच्छी तरह से धो लें।

इससे शरीर में रहने वाले जीवाणु पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे और शरीर से पसीने की दुर्गंध आना दूर हो जाएगी।