दोस्तों, आज हम आपको dolphin के बारे जानेंगे। डॉल्फिन एक स्तनधारी जीव है, हालाकिं ज्यादातर लोग इसे मछली समझते है। लेकिन वास्तव में dolphin स्तनधारी जीवों (mammal) की श्रेणी में आती है।
आइए, जानें Dolphin kya khati hai, dolphin kaisi hoti hai, Dolphin के बारे में रोचक जानकारी….

डॉल्फिन कैसी होती है । Dolphin kaisi hoti hai
Dolphin एक मछली जैसी दिखने वाली स्तनधारी जीव है। इसकी त्वचा चिकनी, रबड़ जैसी होती है और आमतौर पर काले, सफेद और भूरे रंग के कुछ मिश्रण में रंगी होती है।
इसकी लम्बी थूथन और गोल सिर होते है जिनका उनके शरीर के बाकी हिस्सों से कोई अलग अलगाव नहीं होता है।
डॉल्फिन मछली क्या खाती है । Dolphin kya khati hai
आपको बता दें, कि Dolphin एक मांसाहारी जलीय जीव है जो छोटी मछलियों और अन्य समुद्री जीवों को खाती है।
डॉल्फिन के दांत तो होते है लेकिन यह कभी अपने भोजन को चबाती नहीं है बल्कि सीधे निगल जाती है।
डॉल्फिन का भोजन । Dolphin Food List
Dolphin के आहार में शामिल है –
- छोटी मछलियां (Small Fishes)
- ईल (Eels)
- हेक (Hake)
- सीओडी (Cod)
- केकड़े (Crabs)
- झींगा (Shrimp)
- स्क्विड (Squid)
- क्रोकर मछली (Croaker fish)
- जेलिफ़िश (Jellyfish)
- गोबी मछली (Goby fish)
- Anchovies
- Shrimp
- Carp
- Pilchard
डॉल्फिन कहां रहती है । Dolphin kahan rehti hai
डॉल्फ़िन समुद्रों, महासागरों और नदियों रहती है। कुछ dolphin प्रजातियां तटीय क्षेत्रों (coastal areas) में रहना पसंद करती है, अन्य उथले पानी को पसंद करती है जो समुद्र के बाहर स्थित है।
डॉल्फिन कैसे सोती है। Dolphin kaise soti hai
डॉल्फ़िन को खुद को यह बताने की ज़रूरत होती है कि सांस कब लेनी है, वे कभी भी पूरी तरह से सो नहीं सकती।
इसके बजाय, डॉल्फ़िन एक समय में केवल आधे मस्तिष्क को सोने देती है। Dolphin मस्तिष्क के दाहिने हिस्से को सोने देती है जबकि बायां हिस्सा सांस को नियंत्रित करने के लिए जागता रहता है।
फिर थोड़ी देर बाद दाहिना भाग जाग जाता है और बायाँ भाग सो जाता है। डॉल्फ़िन को दिन में लगभग 8 घंटे की नींद की आवश्यकता होती है, लेकिन हमारे विपरीत, उनका मस्तिष्क पाली (shift) में सोता है।
दाएं आधे हिस्से को चार घंटे की नींद मिलती है और बाएं आधे हिस्से को भी चार घंटे की नींद अलग-अलग समय पर मिलती है।
डॉल्फ़िन के मस्तिष्क का आधा भाग न केवल उसे सांस लेने में मदद करता है। बल्कि एक नेत्रगोलक का भी काम करता रहता है ताकि डॉल्फ़िन यह देखना जारी रख सके कि उसके चारों ओर क्या चल रहा है जबकि दूसरी नेत्रगोलक बंद हो जाती है।
Dolphin मछली एक आँख बंद करके सोती है जिससे वो अपने आसपास आने वाले खतरे से सचेत रहे और अपनी सुरक्षा कर सकें।
मस्तिष्क का आधा जगा हुआ भाग भी डॉल्फ़िन को तैरते हुए रख सकता है। Dolphin पानी में तैरते हुए भी सो सकती है।
डॉल्फिन की उम्र कितनी होती है । Dolphin ki umar kitni hoti hai
डॉल्फ़िन का जीवनकाल उसके पर्यावरण और प्रजातियों के अनुसार भिन्न होता है। Dolphin की औसत आयु 15 से 16 वर्ष के बीच होती है।
हालाँकि कुछ बॉटलनोज़ डॉल्फ़िन 40 वर्ष की उम्र तक भी जीवित रह सकती है।
डॉल्फिन की लंबाई और वजन कितना होता है । Dolphin kitni badi hoti hai
Dolphin की लंबाई लगभग 4 फिट से लेकर 30 फिट तक होती है और वजन 400 ग्राम से लेकर 10 टन तक हो सकता है।
प्रजनन । Dolphin ke bacche kaise hote hain
Dolphin का गर्भकाल 10 महीने से 18 महीने तक हो सकता है। डॉल्फिन एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है। जन्म की प्रक्रिया में 30 मिनट से लेकर 3 घंटे तक का समय लग सकता है।
नवजात डॉल्फ़िन पूरी तरह से अपनी माँ पर निर्भर होता है और उसके निप्पल से तब तक गाढ़ा पेस्ट जैसा दूध चूसती है जब तक कि वह मछली पकड़ने में सक्षम न हो जाए।
FAQ about Dolphin kya khati hai
भारत में डॉल्फिन गंगा नदी में पाई जाती है।
डॉल्फिन को हिंदी में ‘सूंस’ या ‘गंगा सूंस’ कहते है।
Dolphin का वैज्ञानिक नाम Platanista Gangetica अर्थात “प्लैटिनिस्ट गैंगेटिका” है।
डॉल्फिन एक स्तनधारी जीव है, जो अंडे नहीं देती बल्कि यह बच्चे पैदा करती है।
केंद्र सरकार ने 18 मई 2010 को गंगा डॉल्फिन को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है।
Conclusion
दोस्तों, हमारा यह आर्टिकल Dolphin kya khati hai आपको कैसा लगा comment करके जरूरी बताएं। साथ ही इसे Share करें।