चंद्रप्रभा वटी के फ़ायदे: Benefits of Chandraparbha vati

चंद्रप्रभा वटी के फ़ायदे ( Benefits of chandraparbha vati in hindi) –

चंद्रप्रभा वटी बहुत ही गुणकारी होती है इसके सेवन से कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं ठीक होती है।

चंद्रप्रभा वटी को खाने के फायदे

  • मधुमेह में चन्द्रप्रभा वटी फायदेमंद होती है
  • मूत्र संबंधी संक्रमण (UTI) को ठीक करती है और सभी प्रकार के मूत्र विकारों को दूर करती है
  • किडनी संबंधी रोग में लाभकारी होती है
  • शुक्राणु की संख्या में वृद्धि करती है
  • महिलाओं और पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बढ़ती है
  • शारीरिक और मानसिक शक्ति में वृद्धि करती है
  • थकान को दूर करती है
  • स्त्री रोगों में लाभकरी होती है
  • दर्द में काम करके राहत पहुंचती है

मधुमेह में चंद्रप्रभा वटी के फायदे Benefits of Chandraprabh Vati for Diabetes in Hindi

 

मधुमेह रोग में चंद्रप्रभा वटी का सेवन बहुत लाभकारी होती हैं ये शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है इसमें कुछ ऐसे घटक होते हैं जो रक्त ग्लूकज कम करने में प्रभावी होते हैं।

मूत्र संक्रमण में उपयोगी – Benefits of Chandraprabh Vati Urinary track inflammation in Hindi

चंद्रप्रभा वटी मूत्र मार्ग में संक्रमण के साथ पेशाब में जलन दर्द, पेशाब करने में परेशानी, मूत्राशय की सूजन जैसी सभी मूत्र विकारों के उपचार में काफी फायदेमंद हैं। इसके सेवन से सभी मूत्र विकार जल्दी ठीक हो जाते हैैं।

किडनी संबंधी रोग में लाभकारी Benefits of Chandraprabh Vati for kidney disoders in hindi

किडनी खराब होने पर मूत्र की उत्पति बहुत कम होना, साथ ही मूत्र आने पर जलन होना, मूत्र का रंग लाल होना और अधिक दुर्गन्ध आना जैसी सभी समस्याओ में चंद्रप्रभा वटी बहुत उपयोगी हैं।

चंद्रप्रभा वटी के सेवन से किडनी की कार्यक्षमता बढ़ती है इससे यूरिक एसिड और यूरिया के स्तर को कम करने में मदद मिलती हैं जिससे किडनी सबंधी विकार कम हो सकते हैं।

पुरुषों के लिए चंद्रप्रभा वटी के फायदे Benefits of Chandraprabh Vati for males in hindi

शुक्राणु की संख्या में वृद्धि – चंद्रप्रभा वटी के सेवन से पुरुषों में शुक्राणु की संख्या (sperm count) और गुणवत्ता में वृद्धि होती हैं, ये पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हैं।

चंद्रप्रभा वटी के सेवन से पुरुष यौन रोग जैसे कामेच्छा में कमी, यौन क्रिया के तुरंत बाद कम इरेक्शन समय या शीघ्रपतन को ठीक करने में मदद मिलती है

शारीरिक और मानसिक शक्ति में वृद्धि  Benefits Chandraprabha Vati for physical and mental growth in hindi

चंद्रप्रभा वटी का नियमित सेवन शारीरिक और मानसिक शक्ति में वृद्धि करता हैं ये थकान और तनाव, शरीर में दर्द को दूर करके शरीर में स्फूर्ति लती है। साथ ही चंद्रप्रभा वटी स्मरण शक्ति ( memory power) को भी बढ़ती हैं।

स्त्री रोगों में लाभकरी  Benefits of Chandraprabha Vati for women in Hindi

स्त्री रोगों के लिए चंद्रप्रभा वटी एक रामबाण औषधि है यह गर्भाशय की कमजोरी को दूर करके उसे स्वस्थ बनती है।

गर्भाशय के बढ़े आकर, रसोली, बार-बार गर्भपात, कष्ट के साथ मासिक धर्म आना (periods pain), मासिक धर्म में बहुत अधिक रक्तस्राव (heavy periods) आदि समस्याएं चंद्रप्रभा वटी के सेवन से दूर हो सकती हैं।

दर्द से मिलेगी राहत Chandraprabha Vati relieves pain

चंद्रप्रभा वटी दर्द से राहत दिलाने में भी बहुत फायदेमंद है ये एक बहुत अच्छी दर्दनिवारक दावा भी हैं

जोड़ों के दर्द, गठिया वात के दर्द, जोड़ों में सूजन आदि को यह समाप्त करती हैं। इसके सावन से महिलाओं को मासिक धर्म में होने वाले पेट दर्द, कमर दर्द आदि में भी राहत मिलती हैं।

वजन घटने में मददगार Benefits of Chandraprabha Vati for Weight Loss in hindi

चंद्रप्रभा वटी वजन कम करने में उपयोगी है इसके सेवन से शरीर से अतिरिक्त चर्बी को हटाने और आवश्यक स्थानों पर वसा को बहाल करने में मदद मिलती है।

यह सेल्युलाईट और PCOD के कारण हुए मोटापे के मामलों में प्रभावी है।

Leave a Comment